The main accused of Jammu Bus Stand has been identified as Yasir Bhatt, an operative of the Hizbul Mujahideen. During the interrogation, Yasir Bhatt accepted to receive Rs.50,000 for the Jammu Bus Stand incident. He was assigned by the Hizbul Mujahideen.
जम्मू में हुए बस स्टैंड धमाके से इलाके में खौफ का माहौल है । इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है और 30 से ज्यादा लोग घायल हो चुके है । बता दें कि जांच के दौरान हिजबुल आतंकी यासिर भट्ट को गिरफ्तार किया था जिसने महज रु.50,000 में इसके धमाके को अंजाम दिया था ।